टूटा शेड-फटे पर्दे..., PM मोदी के आने से पहले धराशाई हुआ कार्यक्रम स्थल

punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 08:19 PM (IST)

हिसार (विनोद सैनी) : हिसार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारी के बीच आज अचानक मौसम बिगड़ गया, जिसके कारण कार्यक्रम स्थल पर काफी नुकसान हुआ है। कार्यक्रम की तैयारी बाधित हुई है और कार्यक्रम के लिए लगाया जा रहे हैंगर का एक हिस्सा भी गिर गया है। इसके अलावा तीन टीन के शेड कई जगह से टूट गए हैं और पर्दे भी फट गए हैं।

जानकारी के अनुसार आज शाम 4:00 बजे के करीब अचानक से मौसम में करवट ली और तेज हवा के साथ पूरे शहर में बादल छा गए। अचानक ही काली घटा आ गई और दिन में ही अंधेरा हो गया। तेज हवा के साथ धूल भरी आंधी भी चलने लगी और देखते ही देखते मौसम भयंकर रूप से खराब हो गया। तूफान जैसी स्थिति बन गई और बादलों की गड़गड़ाहट के बीच कभी हल्की बूंदाबांदी तो कभी तेज बारिश होने लगी। तेज हवा के साथ बरसात होने के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम स्थल पर नुकसान भी हुआ बीच में बारिश के बीच आसमान में लगातार बिजलियां चमक रही थी और कहीं ना कहीं बिजली भी गिरी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static