हरियाणा और चंडीगढ़ में छुट्टी का ऐलान, हाईकोर्ट-बार काउंसिल सहित सभी संस्थान रहेंगे बंद

punjabkesari.in Friday, Oct 04, 2024 - 09:16 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्र शेखर धरणी): चंडीगढ़ में पांच अक्तूबर को सरकारी अवकाश रहेगा। इस संबंध में यूटी प्रशासन की तरफ से छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। पांच अक्तूबर शनिवार को हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। हरियाणा में पहले से ही इस दिन अवकाश की घोषणा की जा चुकी है। इसके चलते चंडीगढ़ प्रशासन ने भी शनिवार को अवकाश घोषित किया है। शनिवार को सरकारी कार्यालय, स्कूल व कॉलेज समेत अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। 

PunjabKesari

चंडीगढ़ प्रशासन के सलाहकार ने कारखाना अधिनियम, 1948 और पंजाब दुकान और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान अधिनियम, 1958 के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए यह अवकाश घोषित किया है। इसका उद्देश्य हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करने का पूरा अवसर प्रदान करना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static