कुरुक्षेत्र पहुंचकर गृहमंत्री ने कहा: इस ऐतिहासिक धरती को नमन करता हूं..., करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात
punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 09:52 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड) : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को हरियाणा दौरे पर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर स्थित मेला ग्राउंड में 3 नए आपराधिक कानूनों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। यहां उन्हें डायल 112 की कार्यप्रणाली, घटनास्थल पर पुलिस की जांच प्रक्रिया और थाने की वर्किंग सिस्टम का डेमो दिखाया गया।
इस कार्यक्रम में 262.51 करोड़ रुपये से तैयार पांच नर्सिंग कॉलेजों, पुलिस लाइन जींद के 84 आवासों, नारनौल के पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह और ब्लॉक का उद्घाटन किया गया। इसके साथ ही 562.49 करोड़ रुपये की 11 नई परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ।
कुरुक्षेत्र के खेड़ी रामनगर, कैथल के धेरडू, पंचकूला के खेड़ावाली, फरीदाबाद के दयालपुर व अरुआ में बने नर्सिंग कॉलेजों का उद्घाटन किया गया। वहीं, दिल्ली-हिसार मार्ग पर बीएसबी नहर पर बने 12.03 करोड़ रुपये की लागत से दो लेन पुल को भी जनता को समर्पित किया गया।
इनका किया शिलान्यास
शिलान्यास की गई प्रमुख परियोजनाओं में करनाल के असंध में 100 बिस्तरों वाला अस्पताल, सोनीपत और नूंह में मातृ एवं शिशु ब्लॉक, करनाल व सोनीपत में क्रिटिकल केयर ब्लॉक शामिल हैं। इसके अलावा रोहतक-खरखौदा रोड, डेयरी कॉम्प्लेक्स, चरखी दादरी व पंचकूला में जिला जेल भवनों का भी शिलान्यास किया गया।
इस ऐतिहासिक धरती को नमन करता हूं- गृहमंत्री
अमित शाह ने कि सबसे पहले मैं इस कुरुक्षेत्र की ऐतिहासिक धरती को नमन करता हूं। यही वो भूमि है जहां श्रीकृष्ण ने गीता का उपदेश दिया और सिद्ध किया कि असत्य कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो, जीत हमेशा सत्य की ही होती है। उन्होंने हरियाणा की मातृशक्ति को भी प्रणाम करते हुए कहा कि छोटे राज्य होने के बावजूद यहां की माताओं ने देश की सुरक्षा बलों में सबसे अधिक बेटे भेजकर गौरव बढ़ाया है।
क्षेत्रवाद को खत्म कर संतुलित विकास किया- गृहमंत्री
गृहमंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार ने प्रदेश में 825 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने हरियाणा में क्षेत्रीय भेदभाव की राजनीति खत्म कर पूरे प्रदेश का संतुलित विकास किया है। पहले सरकारें सिर्फ अपने क्षेत्र का विकास करती थीं, लेकिन अब हर जिले में समान रूप से योजनाएं लागू की जा रही हैं।
बिना खर्ची-पर्ची नौकरी देना बीजेपी की उपलब्धी- गृहमंत्री
अमित शाह ने कहा कि बीजेपी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि युवाओं को बिना खर्च और पर्ची के मेरिट के आधार पर नौकरी देना है। उन्होंने कहा कि यहां लगाई गई प्रदर्शनी में नए आपराधिक कानूनों की जानकारी दी गई है। 2026 से दर्ज होने वाली एफआईआर में तीन साल के भीतर न्याय सुनिश्चित होगा, जिससे जनता का भरोसा न्याय प्रणाली पर और मजबूत होगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)