हिसार में गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में चूक मामला: हरियाणा सरकार ने उठाया बड़ा कदम

punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 12:32 PM (IST)

चंडीगढ़: मार्च में हिसार दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में हुई चूक को हरियाणा सरकार ने गंभीरता से लिया है। सरकार ने जांच के लिए सेवानिवृत्त जस्टिस एचएस भल्ला के नेतृत्व में एक कमेटी गठित की है। कमेटी में अतिरिक्त मुख्य सचिव विजेंद्र कुमार व एडीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) संजय कुमार कुमार को भी शामिल किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए हरियाणा सरकार को रिपोर्ट देने के साथ जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए थे।

31 मार्च को अमित शाह हिसार के अग्रोहा में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। उनके दौरे के दौरान डीएसपी और इंस्पेक्टर पर सुरक्षा में चूक का आरोप लगा था। गृह मंत्री की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात डीएसपी और इंस्पेक्टर अपनी तैनाती वाली जगह पर नहीं थे। इसके अलावा शाह की सुरक्षा में और भी लापरवाही हुई थी। बताया जा रहा है कि जब शाह का काफिला अनावरण स्थल से हेलिपैड की ओर जा रहा था, तो काफिला गलत दिशा में मोड़ दिया गया। इस वजह से शाह के काफिले को ओपी जिंदल ऑडिटोरियम के प्रवेश द्वार के सामने से वापस मुड़ना पड़ा। जबकि पहले से तय रूट में यह तय नहीं था।


इसके अलावा सूची में नाम नहीं होने के बावजूद कुछ नेता मंच तक पहुंच गए। एक नेता तो मंच से उतर गए. मगर दो वहीं पर बैठे रहे। कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री जब मंच के पीछे ग्रीन रूम में पहुंचे तो वहां सुरक्षा व्यवस्था में तैनात अधिकारी मौजूद नहीं था। अब कमेटी पूरे मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट सरकार को देगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static