अंबाला में बनने वाले रिंग रोड़ का काम हुआ तेज, गृहमंत्री ने किसानों में बांटा जमीन का मुआवजा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 16, 2022 - 05:53 PM (IST)

अंबाला(अमन कपूर): अंबाला में बन रहे रिंग रोड़ के लिए एक्वायर की गई 600 एकड़ जमीन के मालिकों को आज गृह एंव स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मुआवजा राशि के चेक वितरित किये। विज ने कहा कि 100 करोड़ रुपए आज वितरित किया गया है। इसमें 30 गांव की जमीन आयी है। अब अंबाला नगर नहीं, बल्कि महानगर बन गया है। वहीं किसानों ने भी राहत राशि मिलने पर खुशी जताई। अंबाला कैंट से 40 किलोमीटर का रिंग रोड़ होकर गुजरेगा। जिसका फायदा अंबाला वासियों के साथ चंडीगढ़ व हिसार जाने वालों को ज्यादा होगा। इसके लिये सरकार ने किसानों की 600 एकड़ जमीन एक्वायर की थी, जिसमें 30 गांव शामिल है और 3 गांव पंजाब के भी शामिल है। एक्वायर की गई जमीन की मुआवज़ा राशि में से 100 करोड़ रुपया आज किसानों को हरियाणा के गृह एंव स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने वितरित किया।

 

अनिल विज ने कहा 1400 करोड़ से ऊपर का यह प्रोजेक्ट है, जिसमे केंद्र व राज्य सरकार ने मदद की है। इसके एक तरफ इंडस्ट्री तो दूसरी तरफ सेक्टर बनाने के लिए सरकार को सर्वे के लिए चिट्ठी लिखी है। उन्होंने कहा कि अब अंबाला नगर नहीं बल्कि महानगर बन गया है। किसानों ने मुआवजा राशि मिलने पर काफी खुशी जताई किसानों ने कहा उनके गांव में तरक्की नहीं हो पाई थी और रास्ते भी ठीक नहीं थे। लेकिन अब हाईवे गुजरेगा, जिससे उन्हें काफी फायदा होने वाला है। उन्हें दोगुने दाम सरकार ने दिए हैं, इसलिए वे काफी खुश हैं।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static