गृह मंत्री का काफिला हादसे का हुआ शिकार, बाल-बाल बचे अनिल विज
punjabkesari.in Saturday, Jan 07, 2023 - 07:38 PM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीण): प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज का काफिला हादसे का शिकार हो गया। उनकी गाड़ी ट्रक से टकरा गई। गनीमत यह रही की वह बाल-बाल बच गए। इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं लगी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई।
बता दें अनिल विज शनिवार को दोपहर 3 बजे रोहतक से गुरुग्राम जा रहे थे। जब वे केएमपी एक्सप्रेस वे पर पहुंचे तो उनके काफिले की एस्कॉर्ट गाड़ी ट्रक से टकरा गई और अनियंत्रित होकर आगे चल रही थी और विज के गाड़ी को धक्का मार दी। इस दौरान संयोग अच्छा रहा कि किसी को भी चोट नहीं लगी। वहीं ट्रक को कब्जे में ले लिया गया। जिसके कुछ देर बाद काफिले को रवाना किया गया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)