जनता दरबार में सैनिक की शिकायत गृह मंत्री ने लिया एक्शन,हवलदार को सस्पैंड करने के आदेश दिए

punjabkesari.in Sunday, Aug 07, 2022 - 08:35 AM (IST)

अम्बाला छावनी : अम्बाला छावनी के पी.डब्लयू.डी. रैस्ट हाऊस में गृह मंत्री अनिल विज ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना। रोहतक से आए एक सैनिक ने रिश्वत के मामले को उजागर किया। इसके बाद गृह मंत्री ने बिना देरी लगाए तुरंत सस्पैंड करने के आदेश जारी कर दिए।

इसी प्रकार तोशाम जिले एक व्यक्ति ने आरोप लगाया था कि कुछ लोगों ने उनके घर में आग लगा दी और पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। इस मामले में गृह मंत्री ने एस.पी. को फोन कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा।  
जनता दरबार में आए सेना के जवान ने पुलिस द्वारा रिश्वत लेकर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया।

इस दौरान उसके द्वारा सभी दस्तावेज गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री को दिखाए। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए।  सुनवाई करते हुए अनिल विज ने कहा कि रोहतक से आए फौजी की जो शिकायत आई है उस पर एस.पी. को करवाई करने के आदेश दे दिए हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

Recommended News

static