हनीप्रीत को आई घरवालों की याद, कोर्ट में लगाई ये गुहार (Video)

punjabkesari.in Tuesday, Jul 10, 2018 - 09:35 AM (IST)

पंचकूला (उमंग श्योराण): साध्वियों से यौन शोषण मामले में 25 अगस्त को राम रहीम के दोषी करार होने के बाद हुए दंगों में आरोपी हनीप्रीत के वकील ने पंचकूला कोर्ट में याचिका दायर की है।

जानकारी के अनुसार हनीप्रीत ने अपने परिजनों से बातचीत करने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई है। हनीप्रीत ने कहा है कि अन्य कैदियों की तरह उसे भी परिवार के साथ रोजाना आधा घंटा बात करने की इजाज़त दी जाए। फिलहाल अदालत ने अगली सुनवाई तक अपना फैसला सुरक्षित रखा है।

उल्लेखनीय है कि राम रहीम को सजा सुनाए जाने के बाद, हनीप्रीत पर 25 अगस्त 2017 को पंचकूला में दंगे भड़काने का आरोप है। हिंसा फैलाने के आरोप में हनीप्रीत करीब 270 दिनों से अंबाला जेल में बंद हैं। हनीप्रीत के खिलाफ FIR नंबर 345 में  IPC की धारा 121, 121ए, 216, 145, 150, 151, 152, 153 और 120बी के तहत मामला दर्ज हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static