भूपेंद्र हुड्डा जनता को लालच देकर वोट बटोरने की कोशिश में लगे हैं: कंवरपाल गुर्जर
punjabkesari.in Monday, Apr 03, 2023 - 06:31 PM (IST)

यमुनानगर(सुमित): हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा केवल लालच देकर वोट हासिल करना चाहते हैं। हम लोग व्यवस्था को सुधार रहे हैं। वहीं कल की रैली में भीड़ पर शिक्षा मंत्री बोले कि यह सिर्फ जिले का नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का कार्यक्रम था और प्रदेश स्तर की रैली में इतने कम लोग आए तो यह कोई बड़ी उपलब्धि नहीं है।
हमारी सरकार बिना भेदभाव के हरियाणा में करवा रही विकास: शिक्षा मंत्री
वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा के 2 मुंही सरकार के बयान पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोई कुछ भी बोल सकता है, लेकिन हमारी सरकार बिना किसी भेदभाव के पूरे हरियाणा में विकास करवा रही है और बिल्कुल सही चल रही है। वहीं आम आदमी पार्टी पर भी उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि उसे लेकर कोई भी गंभीर नहीं है। यह राजनीतिक दल जब कोई कानून का उल्लंघन हो जाता है। उसके बाद कहते हैं हमारे साथ अन्याय हुआ है। हरियाणा में इनको कोई भी गंभीरता से नहीं लेगा। अगर किसी के पास पूर्ण बहुमत नहीं होता तो आपको कहीं से सहयोग तो लेना पड़ता है। हमने बातचीत की कि हम एक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बना कर उसी के तहत हमने काम किया। नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा की गई चुनावी घोषणाओं की पेंशन 6 हजार,बिजली 300 यूनिट फ्री। इन सब पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि वो 6 हजार से अधिक भी कह सकते हैं, उनको कौन रोकने वाला है। चुनाव से पहले आप कुछ भी वादा कर लो। यह व्यक्ति को लालच देने वाली बात है। हम आपको यह चीज फ्री देंगे आप हमें वोट दो।
उन्होंने एक तंज कसते हुए पुरानी कहावत सुनाई और कहा कि एक पुरानी कहावत है कि भेड़ो से वादा कर लिया कि उन्हें कंबल देंगे। जब भेड़ो ने वोट डाल दी तो पूछा कि कंबल कहां से दोगे तो कहा कि तुम्हारे ही बाल काटकर कंबल बनेगा। यह लोग व्यवस्था को ठीक नहीं कर सकते है। यह लालच देकर वोट लेने वाले है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)