हुड्डा की जनक्रांति यात्रा नहीं जन भ्रांति यात्रा: राजीव जैन

punjabkesari.in Sunday, Jul 01, 2018 - 04:53 PM (IST)

गोहाना(सुनील जिंदल): गोहाना के ठसका गांव में कबीर जयंती पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने पूर्व सीएम भूपेंदर हुड्डा की जन क्रांति यात्रा को जन भ्रांति यात्रा बताते हुए कहा कि भूपेंदर हुड्डा जनक्रांति यात्रा से लोगों में फिर से भ्रम फैलाना चाहते हैं।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि दस साल के सत्ता के दौरान भूपेंदर हुड्डा ने जनता के लिए कुछ नहीं किया अगर भूपेंदर हुड्डा ने दस साल के दौरान कुछ किया होता तो आज वो जनता के बिच जाकर अपने शासन में किए विकास के काम को गिनवाने का काम करते, लेकिन भूपेंदर हुड्डा आज जन क्रांति यात्रा के जरिए मौजूदा सरकार की आलोचना कर लोगों में भ्रम फैलना चाहते हैं।

साथ ही उन्होंने बताया कि शनिवार को गुडग़ांव में बीजेपी पार्टी के प्रभारियों की हुई मीटिंग को लेकर कहा की बीजेपी पार्टी की सरकार 2019 में होने वाले चुनाव में कैसे जीत हासिल करे इसको लेकर चर्चा की गई। इस मीटिंग में प्रदेश की दस की दस सीट पर जीत को लेकर रणनीति तैयार की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static