कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे से हुड्डा ने की मुलाकात, भारी मतों से जीत दर्ज करने पर दी बधाई
punjabkesari.in Thursday, Oct 20, 2022 - 04:35 PM (IST)

दिल्ली: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गुरुवार को कांग्रेस के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। भारी मतों से जीत दर्ज करने वाले खड़गे को हुड्डा ने उनके आवास पर जाकर जीत की बधाई दी। इस दौरान हुड्डा ने खड़गे के साथ देश-प्रदेश के राजनीतिक विषयों पर चर्चा भी की। नेता प्रतिपक्ष ने इस मुलाकात की जानकारी अपने ट्वीटर के माध्यम से दी।
आज @INCIndia के नव-निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @kharge जी से उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें बड़े बहुमत से जीत की बधाई दी।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) October 20, 2022
इस दौरान उनसे मौजूदा राजनैतिक विषयों पर भी चर्चा हुई। pic.twitter.com/SMP9BREe5R
बता दें कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रस्तावक भी बने थे। खड़गे और हुड्डा दोनों ही कांग्रेस के पुराने नेता हैं और दोनों बरसों पुराने मित्र भी हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)