मानेसर जमीन घोटाला मामला: हुड्डा नहीं पहुंचे कोर्ट, अगली सुनवाई 22 जनवरी को

punjabkesari.in Wednesday, Dec 19, 2018 - 03:19 PM (IST)

पंचकूला(उमंग श्योराण): बहुचर्चित मानेसर जमीन घोटाला मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा किन्ही कारणों से पंचकूला की स्पेशल सीबीआई कोर्ट में नहीं पहुंचे। जिसके चलते इस मामले की अगली सुनवाई 22 जनवरी को हागी और सभी आरोपों पर बहस की जाएगी। इसके बाद ही मामले में आरोप तय हो पाएंगे। हुड्डा के अलावा बाकि सभी आरोपी कोर्ट में पेश हुए। 

गौरतलब है कि इस मामले में पंचकूला की सीबीआई कोर्ट के स्पेशल जज कपिल राठी की कोर्ट में सुनवाई चल रही है। जिसमें हुडडा के अलावा एम एल तायल, छतर सिंह, एस एस ढिल्लों, पूर्व डीटीपी जसवंत सहित कई बिल्डरों के खिलाफ चार्ज शीट में नाम आया है। मानेसर जमीन घोटाले को लेकर सीबीआई ने हुड्डा सहित 34 के खिलाफ 17 सितंबर 2015 को मामला दर्ज किया था। 

इस मामले में ईडी ने भी हुड्डा के खिलाफ सितंबर 2016 में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। कांग्रेस की तत्कालीन हुड्डा सरकार के कार्यकाल के दौरान करीब 900 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर उसे बिल्डर्स को औने-पौने दाम पर बेचने का आरोप है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static