हरियाणा डोमिसाइल के बदले नियमों का हुड्डा ने किया विरोध, बोले-15 साल की शर्त...

punjabkesari.in Sunday, Jan 24, 2021 - 09:13 AM (IST)

रोहतक : पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा डोमिसाइल के लिए सरकार द्वारा किए गए नियमों में बदलाव का विरोध किया है। सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया है कि अब कोई भी शख्स जो 5 साल से हरियाणा में निवास कर रहा हो, वो यहां का डोमिसाइल बनवा सकता है। पहले ये मियाद 15 साल की थी। ऐसे में अब डोमिसाइल कोई भी बनवा सकेगा। नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शनिवार को यह बात नेता सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही। उनका कहना है कि एकतरफ प्रदेश सरकार प्राइवेट नौकरियों में हरियाणवियों को 75 प्रतिशत आरक्षण का जुमला उछालती है, दूसरी तरफ सरकार ये दोहरी नीति क्यों अपना रही है।

वहीं, हुड्डा ने कहा कि हम अन्य राज्यों के लोगों के खिलाफ नहीं है। लेकिन हर राज्य सरकार का दायित्व बनता है कि वो पहले अपने प्रदेश के लोगों के अधिकार सुनिश्चित करे। देश के कई राज्यों में स्थानीय निवासियों को नौकरी में प्राथमिकता के नियम बनाए गए हैं। ऐसे में हरियाणा को भी ये करने का अधिकार है। वहीं हुड्डा ने कहा कि आज लाखों किसान दिल्ली के बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं। किसान हर रोज अपनी जानें गंवा रहे हैं। लेकिन किसान परिवारों की मदद के लिए सरकार अब तक आगे नहीं आई। जबकि, पंजाब सरकार ने आंदोलन में शहीद हुए किसानों के परिवारों को आर्थिक मदद के साथ-साथ नौकरी देने का भी ऐलान किया है। कांग्रेस प्रदेश सरकार से भी ऐसा करने की मांग करती है। साथ में उन्होंने दोहराया कि ये 3 कानून किसान ही नहीं आमजन विरोधी भी हैं और सरकार को तुरंत उनकी मांगें मान लेनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static