हुड्डा का अपना विश्वास डगमगा गया है: कटारिया

punjabkesari.in Saturday, Mar 13, 2021 - 04:58 PM (IST)

यमुनानगर(सुरेंद्र मेहता): केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया ने हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के मुद्दे पर प्रतिक्रिया  देते हुए कहा की हुड्डा का  वास्तव में उनका अपना विश्वास  डगमगाया हुआ है। यमुनानगर में मीडिया से बातचीत करते हुए रतनलाल कटारिया ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा बजट में समाज के सभी वर्गों के लिए घोषणा की गई हैं। उन्होंने कहा कि यह विकास की तरफ ले जाने वाला बजट है।
  
उन्होंने कहा कि यह देश का सौभाग्य है कि नरेंद्र मोदी का नेतृत्व देश को मिला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछले साल 8 मार्च को जब कोरोना की शुरुआत हुई थी तभी कैबिनेट की मीटिंग बुलाकर कहा था कि अगर देश में कोरोना की संख्या 100 तक पहुंचती है तो हमें कड़े कदम उठाने होंगे और भारत ने ऐसे कई कदम उठाए। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का अग्रणी  देश बना जिसने इस महामारी पर समय रहते काबू पाया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रतिदिन 20 लाख लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन दी जा रही है जबकि आने वाले समय में इसमें और तेजी लाई लाई जाएगी। उन्होंने दावा किया की डब्ल्यूएचओ ही नहीं वर्ल्ड बैंक ने भी वैक्सीन के मामले में भारत की सराहना की हैै।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static