"खिलाड़ियों के लिए बनाई ''पदक लाओ पद पाओ'' की नीति..." हरियाणा के जांबाजों अच्छे प्रदर्शन पर बोले हुड्डा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2024 - 12:13 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज): पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल में गांव गोरिया झज्जर जिले की हरियाणा की 20 वर्षीय मनु भाकर द्वारा कांस्य पदक जीतने पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बधाई दी है। साथ ही कहा है कि ओलंपिक में रवाना होने से पहले मनु भाग करने उनसे भेंट कर कहा था कि वो पदक जरूर लेकर लौटेगी। अभी मनु भाकर के और भी इवेंट बाकी है और उनसे और भी पदकों की उम्मीद है।

सोमवार को प्रेस वार्ती में ने उम्मीद जताई कि हरियाणा से दूसरे खेलों के लिए गए खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे और पदक लेकर लौटेंगे। ये परिणाम उनकी सरकार द्वारा बनाई गई खेल नीति का ही है कि आज तक हरियाणा के खिलाड़ी अव्वल प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी सरकार में कॉमनवेल्थ और ओलंपिक में हरियाणा पहले नंबर पर रहा था। उन्होंने अपनी सरकार के दौरान 'पदक लाओ पद पाओ' की नीति खिलाड़ियों के लिए बनाई थी और कई खिलाड़ियों को अच्छे पदों की नौकरी दी थी।

भाजपा पर लगाए आरोप

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने वर्तमान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार नॉन परफॉर्मिंग है ना तो ये प्रदेश में विकास कर रही है और ना ही कुछ खिलाड़ियों के लिए कर रही है। जो स्पष्ट दिखाई देता है, क्योंकि गांव में प्रत्येक गांव में स्टेडियम की हालत खस्ता है और खिलाड़ियों को सुविधा की कमी है खेलो इंडिया में केंद्र सरकार द्वारा कम बजट किए जाने पर उन्होंने कहा कि ये बजट खिलाड़ियों के लिए ना काफी है और यह केंद्र सरकार की गलत नीति है। उसे चाहिए कि हरियाणा को खेलों के लिए अच्छा बजट आवंटित करें। हरियाणा को अच्छा बजट देना चाहिए ताकि खेल क्षेत्र में और ज्यादा बच्चे आगे निकल पाए। उन्होंने सरकार पर निशाना चाहते हुए कहा कि ये सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है।

हरियाणा मांगे हिसाब पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वो हरियाणा में हर जगह जाकर हिसाब मांग रहे हैं, लेकिन सरकार के पास हिसाब देने के लिए कुछ नहीं है क्योंकि इन्होंने प्रदेश में कुछ किया ही नहीं उन्होंने दावा किया की प्रदेश की जनता मन बना चुकी है और आने वाली सरकार प्रदेश में कांग्रेस की होगी।

बता दें कि आज रोहतक  स्थित  भूपेंद्र हुड्डा के आवास पर भूपेंद्र हुड्डा की उपस्थिति में जननायक जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य बलवान माजरा और रोहतक के युवा जिला अध्यक्ष अमित माजरा सहित आधा दर्जन लोगों ने कांग्रेस ज्वाइन की है। जिन्हें भूपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस की लटके पहन कर पार्टी में मान सम्मान देने की बात कही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Related News

static