''मुझसे मिल कर गई थी मनु, कहा था- दादा जी मेडल लेकर आऊंगी...'' PISTOL QUEEN की जीत पर बोले हुड्डा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2024 - 02:41 PM (IST)

दिल्ली (कमल कुमार कंसल): हरियाणा के होनहार पेरिस ओलंपिक में अपना दम दिखा रहे हैं। वहीं झज्जर की मनु भाकर और अंबाला के सरबजोत सिंह ने पेरिस ओलंपिक में देश की झोली में दो मेडल डाले हैं। इसी को लेकर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता पक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दोनों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि दोनों प्लेयर हरियाणा के हैं, दोनों में जबरदस्त कॉन्फिडेंस है। पेरिस जाने से पहले मनु अपने पिता के साथ मिलने आई थी और पूरे आत्मविश्वास के साथ कहकर गई थी कि दादा जी मैं मेडल लेकर आऊंगी । इससे हमारा मान और भी बढ़ा है। क्योंकि देश का पहला और दूसरा मेडल हरियाणा को मिला है।

ओपीएस को लेकर बोले हुड्डा

वहीं OPS को लेकर पूरे प्रदेश में प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। जिस पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हमने पहले भी कहा था कि जब कांग्रेस की सरकार आएगी तो OPS लागू करेगी। और सरकार को करना भी चाहिए।

हरियाणा में विधानसभा चुनावों को लेकर हुड्डा ने कहा कि फिलहाल कार्यक्रम चल रहे हैं, इसके बाद हुड्डा और अध्यक्ष भी जाएंगे। उन्होंने कहा कि यात्राएं चल रही है, और बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, लोग मन बना चुके हैं कि अगली सरकार कांग्रेस की होगी। वहीं भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा सरकार विफल सरकार है और हर वर्ग इससे नाराज है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Related News

static