विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम में दीपेंद्र, भूपेंद्र व उदयभान ने भरी हुंकार, कहा- हरियाणा में 70 सीटें जीतने जा रही कांग्रेस
punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2023 - 03:43 PM (IST)

हिसारः हरियाणा में विधानसभा के मानसून सत्र से पहले कांग्रेस द्वारा आज विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हुड्डा समर्थक इस समारोह में गुलाबी पगड़ियां बांध कर पहुंचे हैं। वहीं बता दें की प्रदेश में विपक्ष आपके समक्ष का यह कार्यक्रम 9वां कार्यक्रम है। इस रैली में प्रमुख रूप से कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय सहित कई हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेता मौजूद हैं।
'वोट मांगने नहीं, कुछ आपसे कहने कुछ आपकी सुनने आया हूं'
पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने मंच विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम में आई हुई भारी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि हिसार हरियाणा का दिल और राजनीति का केंद्र है। उन्होंने कहा कि कोई नारे नहीं लगाएगा। हिसार के लोगों ने उम्मीद से ज्यादा उन उनकी झोली में डाल दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं आज आप से वोट नहीं मांगने नहीं आया हूं, बल्कि मैं आज आपसे कुछ कहने, कुछ आपकी सुनने आया हूं। इसके बाद अपने संबोधन में उन्होंने प्रदेश सरकार पर करारा प्रहार किया। हुड्डा ने कहा कि 2104 में जो मेरा हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, नौकरी देने में, कानून व्यवस्था में नंबर एक था। आज हमार प्रदेश बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई में अपराध में कर्ज में नंबर वन पर पहुंच गया है।
हमारे हरियाणे की परिस्थिति हो गई है। अस्पताल में जाओ तो डॉक्टर नहीं, स्कूल में जाओ तो मास्टर नहीं। आज यवाओं के साथ क्या हो रहा है। रोजगार के लिए युवाओं के लिए चला दिया कौशल रोगजगार।इससे युवाओं का भविष्य अंधकार में जा रहा है। पंचायत के चुनाव कहीं नहीं हुए थे पंचायत के चुनाव कराए छोटी सरकार बनाई तो पंचकूला में लठ्ठ लेकर पीट दिए। वो सरकार ही क्या, जो चुने हुए नुमाइंदों पर विश्वास न करे। आज कहीं किसान मुआवजे के लिए धरना दे रहे हैं तो कहीं एयरपोर्ट को लेकर रास्ते की मांग हो रही है।
हिसार से मेरा व्यक्तिगत लगाव है। मेरी उम्र 76 साल हो गई है, दिल में एक टीस है। मैं आपसे इजाजत लेने आया हूं। एक टक्कर इस सरकार (BJP-JJP) से लेना चाहता हूं। क्या आप लोग साथ दोगे। यदि आपकी सरकार आ जाएगी तो आप क्या करोगे। यह आज लिखा लो, मैं तुम्हारा भला नहीं कर सकता तो कोई नहीं कर पाएगा। इस सरकार ने तमाशा किया हुआ है। नए नए पोर्टल बना रखे हैं। ये लोग सब खत्म कर देंगे। इस दौरान हुड्डा ने कांग्रेस के वादे जनता से साझा करते हुए कहा कि सरकार आने पर वह दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों को 100 गज के प्लाट देंगे। ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) पहली कैबिनेट मीटिंग में बहाल कर देंगे। यह कार्यक्रम विपक्ष आपके समक्ष है। अब एक ही नारा होगा, भाजपा-जजपा को भगाओ, कांग्रेस सरकार लाओ।
प्रदेश में 70 सीटें जीतने जा रही कांग्रेस
विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने अपने संबोधन के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए उनको नमन किया। इसके साथ ही उन्होंने राजीव गांधी की दूरसंचार क्रांती को याद किया। वहीं उदयभान रैली में भारी भीड़ देख काफी उत्साहित दिखे। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी चुनाव में भाजपा व जजपा सिंगल डिजिट में सिमटने वाली हैं। पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की आंधी आ चुकी है। कांग्रेस अपने दम पर 70 प्लस सीटें जीतने जा रही है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार के साढ़े नौ साल हो गए हैं। यह समय सरकार द्वारा किए गए कार्यों व चलाई गई योजनाओं का समीक्षा करने का है। आज आवश्यकता है कि लोगों को बताया जाए की मोदी सरकार ने हरियाणा के लोगों को किस तरह से धोखे में रखा। इन्होंने वादा किया था कि 100 दिन के अंदर काला धन देश के अंदर वापिस आ जाएगा। 2 करोड़ रोजगार देंगे, 15 लाख देश के हर नागरिक के खाते में आएगा। क्या इस सरकार से आज जवाब मांगने का वक्त नहीं है।
वहीं उदयभान ने राहुल गांधी के मामले को लेकर कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने सदन में पूछ की अडानी से प्रधानमंत्री का क्या संबंध है। इनके पास कोई जवाब नहीं था। राहुल गांधी ने इस देश के अंदर विभाजन कारी शक्तियों को बेनकाब किया। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष ने कैग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि अयुष्मान कार्ड बनाने में फर्जीवाड़ा हुआ है।
खट्टर सरकार ने प्रदेश को गर्त में पहुंचा दियाः दीपेंद्र हुड्डा
इस रैली में दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा की केंद्र व हरियाणा की जेजेपी व बीजेपी सरकार पर करारा प्रहार किया। संबोधन की शुरुआत दीपेंद्र हुड्डा ने राजीव गांधी अमर रहे के नारे से शुरुआत की गौरतलब है कि आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जयंती है। जिसे सद्भावना दिवस की रूप में मनाया जाता है।
इसके पश्चात राज्यसभा सांसद हमारी लड़ाई बीजेपी से इनके बहुत कुछ है। इनके पास केंद्र में सरकार, हरियाणा में सरकार, इनके पास जेजेपी है, इनके पास सत्ता बल है, धन बल है। हमारे पास सिर्फ जनता की ताकत है। इनसे हम आपके जनता की ताकत व हौंसले से लड़ रही है। जब ये सरकार आई हरियाणा विकास के मामले में नंबर 1 था। लेकिन खट्टर सरकार ने प्रदेश को 17वें नंबर पहुंचा दिया। जब ये सरकार आई विकास ही नहीं निवेश दर, रोजगार सृजन में हरियाणा में नंबर वन था, लेकिन इस सरकार ने प्रदेश को गर्त में पहुंचा दिया है। प्रदेश में न निवेश है न रोजगार है। सरकारी नौकरियों को तो हरियाणा सरकार ने खत्म कर दिया।
इसके साथ ही उन्होंने जेजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि नेता बिकाउ हो सकते हैं। लेकिन जनता नहीं। जनता के साथ विश्वासघात करके ये सरकार बनाई गई। इसके साथ ही उन्होंने कहा इस सरकार के दो जननी और जनक हैं, एक विश्वासघात दूसरा भ्रष्टाचार है। चुनाव से पहले एक कहता था कि 75 पार दूसरा कहता था यमुना पार चुनाव का नतीजा आते ही दोनों बन गए पक्के याऱ। इन दोनों पार्टियों ने मिलकर हरियाणा में एक भ्रष्ट सरकार बना दी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)