HaryanaTop 10 : सत्र से पहले हुड्डा ने ली विधायक दल की बैठक, प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष भी रहे मौजूद, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2023 - 05:54 AM (IST)

डेस्क : पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया और प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। बैठक में शुक्रवार से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। हुड्डा ने बताया कि विधानसभा में कांग्रेस बाढ़, मुआवजे, बेरोजगारी, सीईटी, कानून व्यवस्था और नूंह हिंसा समेत डेढ़ दर्जन मुद्दों को उठाएगी। इसके लिए अलग-अलग विधायकों की ड्यूटी लगाई गई है।
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस लगातार अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी हुई है। इसी क्रम में पार्टी ने इसी साल राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है।
हरियाणा में डेंगू का खौफ: इन 4 जिलों में हालात खराब, जानिए इस समय प्रदेश में कितने है एक्टिव केस
हरियाणा में डेंगू तेजी से अपने पैर पसार रहा है। प्रदेश के 4 जिले रोहतक, यमुनानगर, रेवाड़ी और गुरुग्राम में हालात ज्यादा खराब हो रहे हैं। अब तक राज्य में 27,706 लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं, जिनमें से 772 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है।
कांग्रेस की छात्र ईकाई एनएसयूआई हरियाणा के नवनियुक्त अध्यक्ष अविनाश यादव आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा का आभार व्यक्त करने उनके आवास पहुंचे।
जेजेपी महासचिव हर्ष कुमार ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- HDRF फंड का 75% सरपंचों को दिया जाए
हरियाणा में भाजपा और जजपा के गठबंधन की सरकार है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे ही दोनों पार्टियों के नेता गठबंधन की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते भी नजर आ रहे हैं।
कौन कहता है मेहनत रंग नहीं लाती, कौन कहता है कि आप संघर्ष करो और उसका फल आपको नहीं मिलेगा। आसमान में भी सुराख होता है, बस तबियत से पत्थर उछालने की जरूरत है। करनाल के एक छोटे से परिवार के दीपांशु गर्ग और उनकी पत्नी ने एक मिसाल कायम की है।
दर्दनाक हादसा: बच्ची सहित 3 की मौत, जागरण से लौट रहे थे वापस
भिवानी जिले में भयानक सड़क हादसा देखने को मिला जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया। इस हादसे में बच्ची सहित तीन की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल है। यह तीनों एक ही परिवार के थे। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया।
सी श्रेणी के पिछड़े औद्योगिक एस्टेट के उद्योगों को बर्बाद करने पर तुली है सरकार : कुमारी सैलजा
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है।
अब होगी मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ चार्जशीट फाइल ? अनुराग ढांडा ने चिट्ठी लिख DGP को दी कड़ी चेतावनी
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने जुनियर महिला कोच के यौन उत्पीड़न मामले को लेकर हरियाणा डीजीपी को पत्र लिखा है। इस पत्र के माध्यम से आप नेता ढांडा ने यौन उत्पीड़न के आरोपी तात्कालीन खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की मांग की है।
भारतीय कुश्ती संघ की सदस्यता रद्द, यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने लिया बड़ा फैसला
भारतीय कुश्ती प्रेमियों के लिए बुरी खबर सामने आई है। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने भारतीय कुश्ती महासंघ की सदस्यता को सस्पेंड कर दिया है। भारतीय कुश्ती संघ का चुनाव नहीं होने के कारण सदस्यता रद्द की गई।
झज्जर के मांडौठी गांव का पहलवान सुमित दलाल एक बार फिर से वर्ल्ड कुश्ती प्रतियोगिता में पदक जीत लाया है। लगातार तीन साल से पहलवान सुमित दलाल विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में पदक जीत रहा है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)