फरीदाबाद में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कार को मारी टक्कर, एक की मौत
punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 02:45 PM (IST)
फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद में देर रात तेज रफ्तार ने एक बार फिर बड़ा हादसा कर दिया। शहर के सेक्टर 14-17 डिवाइडिंग रोड पर स्विफ्ट और स्कॉर्पियो की जोरदार भिड़ंत में एक युवक की जान चली गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में दोनों गाड़ियों खरपच्चे उड़ गए। सड़क किनारे लगी रेलिंग तक टूटकर बिखर गई।
जानकारी के अनुसार स्विफ्ट सवार तीन युवक एक शादी समारोह से लौट रहे थे। जैसे ही उन्होंने सड़क पार करने के लिए कार मोड़ी, तभी तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर उनसे भिड़ गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्विफ्ट में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों गाड़ियों में मौजूद अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही बड़ा कारण प्रतीत हो रहे हैं। अधिकारियों का यह भी मानना है कि यदि इस स्थान पर रेड लाइट या स्पीड ब्रेकर होता, तो संभव है कि हादसे को टाला जा सकता था। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)