हरियाणा में अस्पताल में लगी आग, AC का कम्प्रेसर फटने से हुआ हादसा...मरीजों व स्टाफ में मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Monday, May 27, 2024 - 08:46 AM (IST)
हिसार : हरियाणा के हिसार जिले के आईटीआई चौक स्थित वीके न्यूरोकेयर अस्पताल में एसी का कम्प्रेसर फटने से आग लग गई। अस्पताल के वार्ड में लगी आग को देखकर मरीजों और स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई।
बताया जा रहा है कि वार्ड में वेंटिलेशन का उचित प्रबंध नहीं होने के कारण धुआं पूरे वार्ड के अंदर फैल गया। वार्ड में कुल 18 मरीज दाखिल थे जिन्हें हादसे के बाद जिंदल अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। इस दौरान डीएसपी संजीव कुमार, अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर साधुराम मौके पर टीम सहित पहुंचे थे। डायल 112 की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी।
आग से जान माल का नहीं हुआ कोई नुकसान
वहीं आग से जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। अस्पताल के स्टाफ कर्मियों के अनुसार सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची थी, जिन्होंने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)