Weather Change: हरियाणा में बदला माैसम, इन जिलों में छाई धुंध...लोगों को हुआ ठंड का एहसास

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2024 - 12:31 PM (IST)

हरियाणा डेस्क: हरियाणा में आज माैसम में बदलाव देखने को मिला। फतेहाबाद में मंगलवार को इस सीजन की पहली गहरी धुंध छाने से सुबह बेहद कम दृश्यता रही। धुंध के साथ ही ठंड ने भी दस्तक दे दी है। अब तक दिन में गर्मी झेल रहे लोगों को आज सर्दी का अहसास हुआ। धुंध के कारण वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ी। सुबह के समय रेलगाड़ियां और रोडवेज बसें अपने निर्धारित समय से कुछ देरी से गंतव्य तक पहुंच पाई।

बता दें कि आज फतेहाबाद में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में तापमान में गिरावट होने का अनुमान जताया है।

सिरसा में मंगलवार को सर्दी की पहली धुंध देखने को मिली। धुंध के चलते ग्रामीण एरिया में दृश्यता 10 मीटर के आस पास रही। धुंध के साथ हलकी हवा के कारण मौसम में ठंडक देखने को मिली। वहीं हिसार में भी आज सुबह करीब 7:30 बजे कोहरे के कारण मौसम में बदलाव दिखा। सुबह के समय लोग गर्म कपड़े पहने दिखाई दिए। अभी तक मौसम में स्मोग छाया हुआ था जिस कारण लोगों को सर्दी का एहसास नहीं हो रहा था। अब अचानक तापमान गिरने से कोहरे का असर हुआ है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static