HPSC ने निकाली इंजिनियर्स की भर्ती, इस Last Date तक कर सकते हैं आवेदन
punjabkesari.in Thursday, Aug 14, 2025 - 04:02 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (SPCB) में सहायक पर्यावरण अभियंताओं (Group-B) के 29 पदों के लिए भर्ती निकाली है। इसके लिए पात्र युवा 21 अगस्त से 10 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसकी फीस भी 10 सितंबर तक जमा कराई जाएगी।
HPSC द्वारा विज्ञापित भर्ती में सामान्य वर्ग के लिए 4, अन्य अनुसूचित जाति वर्ग (OSC) के लिए 5, वंचित अनुसूचित जाति वर्ग (DSC) के लिए 6, पिछड़ा वर्ग-ए के लिए 5 और पिछड़ा वर्ग-बी के लिए 3 पद निर्धारित किए गए हैं। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 6, एक्स सर्विसमैन के लिए 3 और दिव्यांगों के लिए 2 सीटें रहेंगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)