HPSC ने जारी किया PGT इंग्लिश भर्ती का रिजल्ट, यहां करें चेक
punjabkesari.in Wednesday, Jan 14, 2026 - 04:31 PM (IST)
हरियाणा डेस्क : हरियाणा लोक सेवा आयोग ने पीजीटी इंग्लिश भर्ती प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण चरण पूरा करते हुए स्क्रीनिंग टेस्ट का परिणाम जारी कर दिया है। आयोग द्वारा जारी सूची के अनुसार कुल 716 उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है। हालांकि मुख्य परीक्षा की तिथियों की घोषणा आयोग द्वारा बाद में की जाएगी। बताया जा रहा है कि आयोग ने पीजीटी इंग्लिश के कुल 174 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। वहीं रिजल्ट जारी करने के साथ ही आयोग ने कड़ा रुख अपनाते हुए 44 उम्मीदवारों की ओएमआर (OMR) शीट को रिजेक्ट कर दिया है।


