HSSC Group C Result: युवाओं को जल्दी ही मिलेगी सरकारी नौकरी, इस दिन आएगा 25,562 पदों पर भर्ती का रिजल्ट

punjabkesari.in Saturday, Oct 12, 2024 - 01:16 PM (IST)

चंडीगढ़ः हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद तीसरी बार राज्य में तीसरी बार इनकी सरकार बनने जा रही है। इसके बाद अब जल्द ही हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से जल्दी ही ग्रुप सी के 240 ग्रुप के 25,562 पदों पर भर्ती के लिए रिजल्ट जारी किया जाएगा।

]साथ ही रिजल्ट जारी होते ही तुरंत युवाओं को ज्वाइनिंग भी दी जाएगी। इसके लिए सरकार ने सभी सीएमओ को युवाओं की मेडिकल जांच के लिए मेडिकल बोर्ड गठित करने के आदेश जारी किए हैं।


 बता दें कि सीएम नायब सैनी ने विधानसभा चुनाव से पहले घोषणा कर दी थी कि वे सीएम पद की शपथ बाद में लेंगे, लेकिन उससे पहले राज्य में युवाओं को नौकरी देंगे। इसलिए कहा यह जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह से पहले से पहले अभ्यर्थियों का परिणाम जारी कर उनको नियुक्ति देने की तैयारी की जा रही है। इस भर्ती के लिए हरियाणा सरकार के साथ-साथ एचएसएससी भी अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static