HSSC प्रश्न विवाद: ब्राह्मण समाज ने की चेयरमैन को बर्खास्त अौर CBI जांच की मांग(video)

punjabkesari.in Thursday, May 10, 2018 - 01:04 PM (IST)

रोहतक(दीपक भारद्वाज): हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन द्वारा जेई की परीक्षा में पूछे गए सवाल पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज रोहतक में ब्राह्मण समाज के लोगों ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर विरोध किया। ब्राह्मण समाज के लोगों का कहना है ब्राह्मणों के खिलाफ की गई टिप्पणी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
PunjabKesari
ब्राह्मण समाज के लोगों ने कहा कि अतः प्रश्न पत्र सेट करने वाले अधिकारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो और हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के चेयरमैन को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए। ब्राह्मण समाज के लोगों ने बीजेपी के जिला अध्यक्ष को ज्ञापन भी सौंपा और मांग की कि मामले को लेकर सीबीआई की जांच करवाई जाए। 
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि 10 अप्रैल को जेई की परीक्षा पेपर में एक सवाल पूछा गया था कि हरियाणा में किस चीज को देखना अपशगुन नहीं माना जाता। जिसका सही उत्तर था ब्राह्मण की लड़की को देखना अपशगुन नहीं माना जाता। इसी को लेकर हरियाणा में ब्राह्मण समाज रोष में आ गया और सरकार के खिलाफ लामबंद हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static