HSSC ने ग्रुप-C 32 हजार पदों का एग्जाम शेड्यूल किया जारी, हरियाणा के इन चार जिलों में बनाए गए सेंटर

punjabkesari.in Monday, Jul 24, 2023 - 09:08 PM (IST)

चंडीगढ़( चंद्रशेखर धरणी): एचएसएससी द्वारा हरियाणा में ग्रुप-C की होने वाली 32 हजार भर्तियों की समय सारणी जारी कर दी गई है। समय सारणी के अनुसार 5 और 6 अगस्त को सुबह की शिफ्ट में स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए आयोग की तरफ से हरियाणा के चार जिलों में सेंटर बनाया गया है। जिसमें  पंचकूला, कुरुक्षेत्र, करनाल और हिसार शामिल हैं। एक अगस्त से पीएमटी भी शुरू होगा।
PunjabKesari

एचएसएससी द्वारा स्रक्रीनिंग के लिए 5 और 6 अगस्त का दिन तय किया गया है। इसमें ग्रुप-56 और 57 का टेस्ट होगा। ग्रुप-56 में 33,233 और ग्रुप 57 में 28,108 अभ्यर्थी 60 तरह की पोस्ट के लिए परीक्षा देंगे। HSSC चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि इस स्क्रीनिंग टेस्ट में करीब 61 हजार अभ्यर्थी भाग शामिल होंगे। हलाकि अभी अयोग द्वारा अभ्यर्थियों के सेंटर की जानकारी नहीं दी गई है। आयोग द्वारा जारी शेड्यूल में अभ्यर्थियों को सेंटर की जानकारी दी जाएगी। वहीं बता दें की ग्रुप सी के पदों के लिए 1 अगस्त से शुरू होने वाला PMT 19 दिन तक चलेगा।

 एचएसएससी ने स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए करनाल में 34 सेंटर बनाए हैं, यहां 9950 अभ्यर्थी एग्जाम में शामिल होंगे। इसके बाद हिसार में 29 सेंटर बनाए गए हैं। यहां 7820 अभ्यर्थी एग्जाम में शामिल होंगे। पंचकूला में भी 29 के करीब सेंटर हैं। इन सेंटरों में 7450 और कुरुक्षेत्र में 25 सेंटरों में 6850 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

            (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static