ग्रुप-D भर्ती परीक्षा का शेड्यूल HSSC ने किया जारी, चयनित उम्मीदवारों को मिलेगा भारी भरकम वेतन

punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 01:49 PM (IST)

चंडीगढ़ः प्रदेश में ग्रुप-D के पदों पर होने वाली भर्तियों को लेकर कॉमन एलिजबिलिटी टेस्ट होगा। जिसके लिए हरियाणा एसएससी ने शेड्यूल जारी किया है। हरियाणा में 21 और 22 अक्टूबर को विभिन्न विभागों में होने वाली ग्रुप-D की भर्तियों की लिखित परीक्षा होगी। दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा में परिक्षार्थियों के पास 1 घंटा 45 मिनट का समय होगा। पहली पाली की परीक्षा 10 बजे से शुरू होगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 3 बजे से होगी। दोनों पालियों की परीक्षा निर्धारित 1 घंटा 45 मिनट तक चलेगी।

PunjabKesari

इसके साथ ही HSSC द्वारा बताया गया है कि पेपर ऑबजेक्टिव टाइप (MCO बेस्ड) होगा। परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी भाषा दोनों में आएगा। उम्मीदवार ने जिस भाषा से आवेदन किया है उसे उसी भाषा का प्रश्न पत्र दिया जाएगा।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ग्रुप-D भर्ती अभियान के माध्यम से विभिन्न विभागों में 13,536 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसके साथ ही चयनित उम्मीदवारों का भारी भरकम वेतन होगा। ये भर्तियां अस्थाई तौर पर की जाएंगी, लेकिन नियुक्त उम्मीदवारों का वेतन 16,900 से लेकर 53,500 रुपए तक होगा।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static