सोनीपत: HTET Exam के दौरान चार बायोमेट्रिक मशीन खराब, अभ्यर्थियों को झेलनी पड़ी परेशानी

punjabkesari.in Sunday, Dec 03, 2023 - 11:26 AM (IST)

सोनीपत: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए रविवार को प्रातकालीन सत्र के लिए 30 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 9176 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। सोनीपत में हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के दूसरे दिन रविवार को प्रातकालीन सत्र में अभ्यर्थियों को बायोमेट्रिक मशीन खराब होने से परेशानी झेलनी पड़ी। हिंदू कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्र में चार बायोमेट्रिक मशीन खराब होने से अभ्यर्थियों की हाजिरी नहीं लग पाई। हालांकि अधिकारियो ने परीक्षा केंद्र पहुंचे सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया और नौ बजे गेट बंद कर दिया था। इसके बाद जांच प्रक्रिया शुरू की गई। बायोमेट्रिक से उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए अभ्यर्थियों की लंबी लाइन लगी रही।


सुबह 10 बजे से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 7:50 बजे से प्रवेश देना शुरू कर दिया गया था।परीक्षा दोपहर 12 बजे खत्म होगी। इसी प्रकार सायंकालीन सत्र की परीक्षा के लिए जिले में 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर 4034 अभर्थी परीक्षा देने पहुंचेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static