Haryana Top10 : हरियाणा में 2 और 3 दिसंबर को होगी HTET परीक्षा, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Monday, Oct 30, 2023 - 10:02 PM (IST)

डेस्क : हरियाणा प्रदेश में अध्यापक बनने के लिए जरूरी परीक्षा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2023 की तिथियों की घोषणा आज बोर्ड ने कर दी है। ये परीक्षाएं दो व तीन दिसंबर को आयोजित होंगी। इसके साथ ही शिक्षा बोर्ड ने 30 अक्तूबर सांय 6 बजे से 10 नवंबर तक पात्रता परीक्षा के ऑनलाईन फॉर्म भरने के लिए पोर्टल को खोल दिया है। अध्यापक पात्रता परीक्षाएं अबकी बार हर जिला मुख्यालयों पर आयोजित करवाई जाएंगी। इन परीक्षाओं में दो से तीन लाख परीक्षार्थियों के बैठने की संभावनां है। यह जानकारी बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव एवं बोर्ड सचिव ज्योति मित्तल ने सोमवार को बोर्ड परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी। 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा - सरकार के खिलाफ विपक्ष कर रहा है दुष्प्रचार

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विपक्ष को खुला चैलेंज देते हुए कहा कि वर्तमान बीजेपी की सरकार सभी विपक्षी पार्टियों की सरकार से बेहतर काम कर रही है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष सरकार के खिलाफ गलत प्रचार कर रही है। 

जींद में सड़क हादसे में 3 महिलाओं की मौत, रिश्तेदारी में हुई मौत पर शोक प्रकट कर लौट रही थी घर

हरियाणा के जींद में बड़ा हादसा हुआ है। करनाल रोड पर गांव हसनपुर के पास दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में 3 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि एक महिला और ड्राइवर युवक घायल हो गए। मरने वाली तीनों महिलाएं हिसार के बरवाला से थी।

सड़क हादसे में कार सवार 5 चचेरे भाइयों में से 4 की मौत, एक लड़ रहा जिंदगी और मौत के बीच जंग

आए दिन सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। जहां सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-44 पर आज फिर अल सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कनक गार्डन के सामने चंडीगढ़ दिल्ली नेशनल हाईवे 44 पर तेज रफ्तार पंजाब रोडवेज ने कार में टक्कर मार दी।

वायु प्रदूषण में टॉप 12 शहरों में आधे हरियाणा के, कैथल रहा सबसे ज्यादा प्रदूषित

ठंड के आगाज के साथ हरियाणा सहित दिल्ली, पंजाब, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वायु प्रदूषण की स्थिति और खराब हो गई है। बता दें कि बीते दिन रविवार को देश में वायु प्रदूषण की सबसे खराब स्थिति हरियाणा की रही। जहां कैथल देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा।

 

 

भाजपा ने नौ साल में जनता को झूठ, छल, प्रपंच, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी की सौगात दी : कुमारी सैलजा

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने स्वर्गीय चौ. दलबीर सिंह की 36वीं पुण्यतिथि पर आयोजित हवन-यज्ञ में हिस्सा लेकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

ट्रक और टूरिस्ट बस में हुई जोरदार टक्कर, 2 दर्जन से ज्यादा यात्री घायल

रेवाड़ी-रोहतक हाईवे संख्या-352 पर गांव रामगढ़ फ्लाइओवर पर यात्रियों से भरी एक टूरिस्ट बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

अनिल विज के बयान पर भूपेंद्र हुड्डा का पलटवार, बोले - विज हमारे पुराने मित्र हैं, उनका स्थान ‘आगरा’ है(VIDEO)

हरियाणा की सियासत दिनप्रति दिन दिलचस्प होती जा रही है। प्रदेश के दिग्गज नेताओं के बीच बयानबाजी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते कुछ दिनों से प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साध रहे हैं।

बीजेपी सरकार की अनदेखी से हरियाणा के लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर : अनुराग ढांडा

आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने सोमवार को हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण को लेकर खट्टर सरकार से सवाल किए। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार की नाकामी की वजह से हरियाणा के लोग जहरीली आबोहवा में सांस लेने को मजबूर हैं। 

चरखी दादरी में डेंगू का कहर; अब तक 6 लोगों की हुई मौत, मरीजों की संख्या 598

सर्दी का मौसम शुरू होते ही गंदे पानी में पनपे डेंगू के मच्छर अब लोगों को डंक मारने लगे हैं। इसकी चपेट में आकर प्रतिदिन मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। पिछले वर्ष जहां दादरी जिले में डेंगू के  209 केस थे, वहीं अबकी बार  डेंगू के 598 केस सामने आने आए हैं।

हरियाणा में ग्रुप-डी की भर्ती प्रक्रिया अगले माह तक कर लेंगे पूरी: मनोहर लाल

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने एक दिवसीय सिरसा दौरे के दौरान रविवार को जहां सिकंदरपुर स्थित राधा स्वामी सत्संग घर में पहुंचकर डेरा ब्यास के महाराज गुरविंद्र सिंह ढिल्लो से शिष्टचार मुलाकात की तो वहीं उन्होंने शब्दवाणी भी सुनी।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static