गुड़गांव के किंगडम ऑफ ड्रीम्स पर हुड्डा का चला पीला पंजा, जाने वजह

punjabkesari.in Tuesday, Jun 14, 2022 - 07:16 PM (IST)

गुड़गांव, (पवन कुमार सेठी): शहर के सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल किंगडम ऑफ ड्रीम्स पर मंगलवार को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हूडा) की तरफ से तोड़फोड़ कार्रवाई की गई। हूडा की टीम ने यहां अतिक्रमण की गई जमीन को कब्जा मुक्त कराया है।

 

हुड्डा के स्टेट ऑफिसर तू संजीव सिंगला ने बताया की किंगडम ऑफ ड्रीम्स के संचालकों द्वारा साथ ही लगती करीब 1000 एकड़ जमीन पर टीन शेड डालकर कब्जा किया हुआ था। इस कब्जे को हटाने के लिए नोटिस भी जारी किया गया था लेकिन संचालकों की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई।

 

गुरुग्राम की खबरों के लिए नीचे दिए गए लिंक को फॉलो करें।

https://www.facebook.com/GurugramKesari


मंगलवार को हूडा की एनफोर्समेंट टीम मौके पर पहुंच गई और तोड़फोड़ कार्रवाई शुरू कर दी। टीम ने यहां पर टीन शेड डालकर कब्जा की गई जमीन को मुक्त करा लिया। अधिकारियों ने बताया कि संचालकों को चेतावनी दी गई है कि वह दोबारा इस जमीन पर कब्जा ना करें। यदि दोबारा कब्जा किया जाता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Recommended News

Related News

static