आदमपुर पहुचंकर हुड्डा ने हलका वासियों के साथ मनाया राम-रमी का त्योहार
punjabkesari.in Tuesday, Oct 25, 2022 - 03:32 PM (IST)

आदमपुर: आदमपुर उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों के दिग्गजों ने मोर्चा संभाल लिया है। नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी आज आदमपुर में राम-रमी कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों के साथ त्योहार की खुशियां मनाई। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिलने पहुंचे।
दिवाली से अगले दिन मनाए जाने वाले त्योहार में शिरकत करने के लिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा आदमपुर मंडी में प्रदीप बेनीवाल की दुकान पर पहुंचे। हुड्डा के इस कार्यक्रम में जनसैलाब उमड़ा। हुड्डा ने सभी को इस त्योहार की बधाई दी और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान और आदमपुर से कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश भी उपस्थित रहे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)