Haryana Factory Fire: आगजनी की देखें खौफनाक तस्वीरें, बहादुरगढ़ में एक साथ 3 फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग
punjabkesari.in Thursday, Oct 17, 2024 - 02:57 PM (IST)
बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ में एक कैमिकल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि देखते-देखते साथ लगती 2 अन्य फैक्ट्रियों में भी आग फैल गई। केमिकल फैक्ट्री के अलावा एक गत्ता फैक्ट्री और एक जूता फैक्ट्री में भी भीषण आग लग गई। मामला बहादुरगढ़ के एचएसआईआईडीसी सेक्टर 16 में स्थित प्लॉट नंबर 152 का है। इस फैक्ट्री में विभिन्न प्रकार का केमिकल बनाया जाता है। दोपहर के समय करीब 12:00 बजे इस फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। केमिकल अत्यंत ज्वलनशील होने के कारण देखते-देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी भयानक थी कि साथ लगती दो फैक्ट्री में भी आग फैल गई।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की करीब आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए गए, लेकिन केमिकल अत्यंत चलनशील होने के कारण फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। इस आग के कारण फैक्ट्री के बाहर खड़े कई दो पहिया वाहन भी जलकर राख हो गए। फैक्ट्री के बाहर बिजली की तारों और खम्बों को भी आग की वजह से भारी नुकसान हुआ है। फुटवियर एसोसिएशन बहादुरगढ़ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र छिकारा ने बताया कि आग पहले केमिकल फैक्ट्री से शुरू हुई थी और बाद में अन्य दो फैक्ट्रियों में भी फैल गई। अब भी आग अपना विकराल रूप धारण करे हुए हैं। आग लगने के कारणों का फिलहाल कोई पता चल सका है। बहादुरगढ़ के अलावा रोहतक, झज्जर और दिल्ली से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)