फर्नीचर शोरूम में लगी भीषण आग,मच गई अफरा-तफरी... दमकल टीम राहत कार्य में जुटी

punjabkesari.in Thursday, Aug 07, 2025 - 12:50 PM (IST)

रेवाड़ी(मेहेन्दर): गढ़ी बोलनी रोड स्थित मनचंदा सोसायटी के पास एक फर्नीचर शोरूम में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। शोरूम को खाली कराया जा रहा है, वहीं दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास में जुटी हैं।

शुरुआती जानकारी के अनुसार आग शोरूम के अंदर रखे फर्नीचर और अन्य सामान में लगी, जिससे आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए। पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए भीड़ को नियंत्रित किया और राहत कार्य में सहयोग कर रही है।


फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रशासन की ओर से राहत व बचाव कार्य जारी है, और किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static