CSSRI के अधिकारी की कोठी में घुसा भारी भरकम सांप, कड़ी मशक्कत के बाद स्नेक मैन ने पकड़ा
punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2023 - 08:07 PM (IST)

करनाल: शहर की सीएसएसआरआई रास्ट्रीय संस्थान के सरकारी अधिकारी की कोठी के गेराज में घुसा घोड़ा पछाड़ भारी भरकम सांप घुस गया। इस दौरान इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं इसकी स्नेक मैन को दी गई। मौके पर पहुंच स्नेक मैन को सांप को पकड़ने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जिसके बाद सांप को पकड़ा गया।
बता दें कि शाम के समय सांप अधिकारी के घर में घुस रहा था। इस दौरान उसकी पत्नी की नजर उस पड़ी तो वह चिल्लाना शुरू कर दी। जिसके बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं सांप को देखकर हर कोई सहम जाता था,लेकिन गनीमत रही कि किसी को सांप ने डस नहीं पाया और तुरंत ही इसकी स्नैक मैन को दी गई। मौके पर पहुंचे स्नैक मैन ने किसी तरह से सांप को पकड़ लिया। वहीं स्नेक मैन ने बताया कि सांप काफी भारी था और इसे पकड़ने में काफी मेहनती करनी पड़ी है और जंगल में लाकर छोड़ दिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)