सोनीपत में फुटवियर फैक्टरी में लगी भीषण आग 3 अन्य फैक्टरियां भी चपेट में आई...

punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 05:16 PM (IST)

सोनीपत: सोनीपत के कुंडली औद्योगिक क्षेत्र स्थित फुटवियर फैक्टरी में वीरवार रात अचानक भीषण आग लग गई।   आग इतनी तेजी से फैली कि साथ लगती तीन और फैक्टरी आग की चपेट में आ गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 15 गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं और करीब नौ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।घटना में फुटवियर कंपनी मालिक को भारी नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
 
कुंडली औद्योगिक क्षेत्र स्थित ओमकारा फुटवियर फैक्टरी में रात करीब दस बजे अचानक आग गई। आग लगने का कारण शार्ट-सर्किट बताया जा रहा है। फैक्टरी में चप्पल बनाई जाती है। आग लगते ही धुआं व आग की लपटें उठनी शुरू हो गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और साथ लगती अन्य तीन फैक्टरियों रॉयल पॉलीयुरेथेन, शिव चरण दास मसाले, दुर्गा कूलिंग सिस्टम को भी अपनी चपेट में ले लिया।
 

मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और आग की ऊंची लपटों के कारण पूरे क्षेत्र में घना धुआं फैल गया। फुटवियर कंपनी में रबड़ का सामान होने से आग तेजी से फैली। साथ लगती दुर्गा कूलिंग फैक्टरी में कुलर की घाट, शिव चरण दास में  मसाले और रॉयल पॉलीयुरेथेन में कुर्सियों के हेंडल व अन्य सामान बनता है। हालांकि तीनों फैक्टरी में आग ज्यादा नहीं बढ़ने दी गई और अग्निशमन विभाग व कर्मियों ने काबू कर लिया। हालांकि फुटवियर कंपनी पूरी तरह से जल गई और में उसमें भारी नुकसान हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static