अब जेल में कैदियों को मिलेंगी ये सुविधाएं, मानवाधिकार आयोग के आदेश पर हुई ये सुविधाएं

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 03:07 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): अब जेल में बंद कैदियों व बंदियों को न तो चर्म रोग होगा और न ही उन्हें परेशान होना पड़ेगा। हरियाणा मानवाधिकार आयोग के आदेश पर जेल में सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। मानवाधिकार आयोग के सदस्य दीप भाटिया की मानें तो जेल में कैदियों को सबसे बड़ी समस्या चर्म रोग की होती थी। इस समस्या के समाधान का जब कारण ढूंढा गया तो पाया गया कि कैदियों अथवा बंदियों को जेल में दी जाने वाली चद्दर अथवा कंबल दूसरे कैदियों द्वारा पहले प्रयोग किए जा चुके होते थे।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

ऐसे में यह रोग कैदियों को होना स्वभाविक है। इस समस्या के समाधान पर संज्ञान लेते हुए मानवाधिकार आयोग ने हाईजीन पर विशेष ध्यान देने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए जिसके बाद प्रदेश की सभी जेलों में बड़ी लॉउंड्री मशीन व ड्राइक्लीन मशीन लगाई जा रही हैं ताकि कैदियों और बंदियों को साफ सुथरे कंबल व चद्दर मिल सके और उन्हें परेशानी न हो।

 

दीप भाटिया के मुताबिक, सबसे बड़ी समस्या उन बंदियों की सामने आई थी जिन बंदियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल तो भेज दिया जाता था, लेकिन बंदी के परिवार द्वारा उनसे संपर्क नहीं किया जाता था। ऐसे में बंदियों को आवश्यक जरूरत का सामान नहीं मिल पाता था। आयोग के आदेश पर अब जेल में सुविधा की गई है कि जिन बंदियों के परिजन 45 दिन तक जेल में नहीं आते तो उन्हें सरकार की तरफ से आवश्यक जरूरत की सुविधाएं भी दी जाएंगी। वहीं, कुछ बंदियों और कैदियों ने यह भी दरखास्त की थी कि उन्हें जेल में कपड़े तो दिए जाते हैं, लेकिन सर्दी का मौसम आने पर गर्म कपड़े नहीं दिए जाते। इस पर एडीजीपी ने तुरंत प्रभाव से सभी कैदियों को गर्म कपड़े देने के आदेश जारी कर दिए। इसके अलावा भी कई अन्य सुविधाओं की शुरूआत जेल में की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static