महेंद्रगढ़ में पत्नी की हत्या कराने वाले आरोपी पति गिरफ्तार, ऐसे रची थी साजिश
punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2023 - 11:09 PM (IST)

महेंद्रगढ़(प्रदीप बालरोडिया): शहर में साजिश रच एक्सीडेंट कराकर पत्नी की हत्या कराने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान अजय वासी आदलपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने उससे पूछताछ में पता लगाया तो पता चला कि आपसी घरेलू विवाद के चलते उसने साजिश रच वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश पर रिमांड पर लिया। ताकि उससे गहनता से पूछताछ की जा सके।
सदर थाना प्रभारी श्योताज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपित अजय ने ही 9 अगस्त को थाना सदर महेंद्रगढ़ में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमे उसने बताया था कि दिनांक 08 अगस्त को समय करीब रात 8 बजे उसकी पत्नी अनिता और उसकी बेटी स्कूटी से खालड़ा मंदिर से वापिस जा रहे थे और वह अकेला अलग मोटरसाइकिल पर था। जब वह गांव पाली की नहर के पास पहुंचे तो पीछे से अज्ञात वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे उसकी पत्नी की मौके पर मौत हो गई और उसकी बेटी को भी चोटें आई। अजय ने वाहन के चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जांच में पता लगाया कि आरोपित अजय ने ही अपनी पत्नी को मारने की साजिश रची थी और उसी के तहत वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने जांच में पता लगाया कि आरोपित पिछले 2–3 माह से एक्सीडेंट करने वाले ट्रक चालक के संपर्क में था और दोस्ती हो गई थी। इसके बाद वारदात को अंजाम दिलवाया। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। जिसके बाद आगामी अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)