सिरसा में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, शव को पानी के डिग्गी में डाला
punjabkesari.in Sunday, Aug 06, 2023 - 09:02 PM (IST)

सिरसा: शहर के सुखचैन गांव से एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है,जहां पति ने अपनी पत्नी को जहर देकर मारा डाला और शव को पानी के डिग्गी में डाल दिया। वहीं परिजनों ने पुलिस को सूचना को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार गांव सुखचैन निवासी कर्ण सिंह की पहले शादी हो हुई थी, लेकिन कुछ दिन बाद उसका पत्नी से तलाक हो गया। जिसके बाद उसकी दूसरी शादी पायल निवासी पनिहारी के साथ शादी हुई। वह इसके साथ भी आए दिन मारपीट करता था। वहीं शनिवार को कर्ण पायल के साथ मारपीट किया और जहर देकर उसे मार दिया और उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए पानी की डिग्गी में डाल दिया। वहीं पुलिस ने अब पीड़ित परिवार के बलजीत सिंह निवासी पनिहारी की शिकायत पर मृतक के पति कर्ण सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। साथ ही मामले की गहनता से जांच की जा रही है। देखने वाली बात होगी कि आरोपी पति को पुलिस कब तक गिरफ्तार करती है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)