अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, दो दिन बाद झाड़ी में मिला शव
punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2023 - 04:40 PM (IST)

करनाल: शहर में पति द्वारा पत्नी की हत्या कर शव को गांव मानक पुर के झाड़ियों में फेंक दिया गया। महिला की पहचान गांव मानक पुर के मरजीना के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अवैध संबंध के शक में महिला को मौत के घाट उतारा गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आरोपी को पति को भी गिरफ्तार कर लिया है। उसने हत्या करने की वारदात को कबूल किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बता दें कि मरजीना नामक महिला की शादी जगाधरी में हुई थी और 4 साल की लड़की भी थी। व्यक्ति की महिला के साथ दूसरी शादी थी। वह उसके अवैध संबंधों पर शक करता था। उसने प्लानिंग के तहत पत्नी को जगाधरी से मानक पुर ले गया और मौका देख कर उसका गला दबाया और तेज हथियार से काट कर मौत के घाट उतार दिया। मामला 13 जुलाई का है, मरजीना की डेड बॉडी की सूचना लोगों ने पुलिस को दी और शव की हालत खराब देख करनाल केसीजीएमसी में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
मामले की जानकारी देते हुए एसएसओ जनक राज ने बताया कि पति ने हत्या की वारदात को कबूल किया है। उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कोर्ट में पेश करने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)