घरेलू विवाद में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, हत्या के बाद खुद दी सूचना...दो साल की बेटे की थी मां

punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 06:12 PM (IST)

हिसार: जिले के गांव डोभी में शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। लंबे समय से चल रहे पति-पत्नी के आपसी झगड़ों ने उस वक्त खौफनाक रूप ले लिया जब पति ने कथित तौर पर अपनी 23 वर्षीय पत्नी मोनिका की गला दबाकर हत्या कर दी।
 
 प्रत्यक्षदर्शियों और प्रारंभिक पुलिस जानकारी के अनुसार, मांगेराम (पति) और मोनिका के बीच काफी समय से वैवाहिक कलह चल रही थी। दंपती का एक लगभग दो साल का बेटा भी है। शुक्रवार सुबह किसी बात को लेकर फिर विवाद हुआ और देखते-देखते मामला इतना बढ़ गया कि मांगेराम ने मोनिका का गला दबा दिया। जब तक आस-पड़ोस के लोग कुछ समझ पाते, मोनिका की मौत हो चुकी थी।
 
घटना के समय मांगेराम के माता-पिता (पिता रामकुमार और मां) पिछले एक सप्ताह से राजस्थान में किसी रिश्तेदारी की शादी में गए हुए थे। घर पर अकेले रह गए मांगेराम ने शुक्रवार सुबह फिर झगड़ा शुरू किया और गुस्से में आकर मोनिका का गला दबा दिया। जब तक कोई कुछ समझ पाता, मोनिका की मौत हो चुकी थी।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या करने के तुरंत बाद आरोपी मांगेराम ने खुद अपने माता-पिता और ससुराल वालों को फोन करके घटना की जानकारी दी। इसके बाद उसने खुद ही 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले वह मौके से फरार हो गया। फिलहाल उसकी तलाश जारी है।

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static