मैं DGP शत्रुजीत का चेला हूं, ASI संदीप का ये वीडियो सोशल मीडिया पर हंगामा... जानिए क्या है सच्चाई
punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 01:20 PM (IST)

डेस्क: हरियाणा पुलिस के साइबर सेल के एएसआई संदीप कुमार लाठर की आत्महत्या के मामले में सोशल मीडिया पर एक फर्जी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिसकर्मी हरिद्वार की हर की पौड़ी पर खड़े होकर खुद को 'डीजीपी शत्रुजीत कपूर का चेला' बताते हुए दिखाई दे रहा है, जहां वे कांवड़ यात्रा के दौरान 'बम बम भोले' के जयकारे लगाते नजर आ रहे हैं। दरअसल ये वीडियो फेक है। इस वीजियों में एएसआई संदीप नहीं है। ये कोई और पुलिस अधिकारी है।
ये है वो फेक वीडियो
बता दें कि रोहतक पुलिस के एएसआई संदीप लाठर ने लाढ़ौत में मामा के खेत पहुंचकर पहले चार पेज का सुसाइड नोट लिखा, फिर 6 मिनट 28 सेकंड का वीडियो बनाकर साइबर सेल के प्रभारी व परिवार के व्हाट्सएप ग्रुप में डाला था। इस आधार पर सीआईए-2 उसे खोजने निकली लेकिन संदीप ने पांच मिनट बाद ही जीवनलीला खत्म कर ली थी।
एएसआई संदीप ने अपने अंतिम वीडियो और तीन पेज के सुसाइड नोट में दिवंगत आईपीएस वाई. पूरण कुमार और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी और महिला पुलिसकर्मियों के यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। लेकिन पुराने वीडियो में वे डीजीपी कपूर को अपना 'मेंटर' बताते हुए कहते हैं, "डीजीपी साहब के मार्गदर्शन में हम जैसे छोटे अधिकारी भी सिस्टम को साफ करने का प्रयास कर रहे हैं।पुलिस ने मृतक संदीप सुसाइड नोट और परिजनों की मांग पर आईएएस अमनीत कुमार, आप विधायक अमित मान और गनमैन सुशील कुमार सहित चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।