Haryana: यमुनानगर में ''I Love Muhammad'' पर विवाद, हिंदू सगंठनों ने थाने के बाद किया हंगामा, इंस्टाग्राम पर डाली थी पोस्ट
punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 03:31 PM (IST)

यमुनानगर (परवेज खान): आई लव मोहम्मद की आज देखते ही देखे अभी यमुनानगर तक पहुंच गई है और इस बात को लेकर एक मुस्लिम सामुदायिक के लड़के ने इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक पोस्ट की और वह भी हाथों में हथियार लेकर जिसके बाद स्थानिय लोगों का गुस्सा फूटा और उन्होंने देर रात थाना बुढ़िया के बाहर जमकर हंगामा कर दिया। लोगों का कहना था कि आरोपी को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार किया जाए।
बता दें कि गांव अमादलपुर निवासी तीन युवकों ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट वायरस की जिसमें मुस्लिम समुदाय के युवकों के हाथ में अवैध हथियार से और पोस्ट के नीचे आई लव मोहम्मद को लेकर हिंदू समुदाय को निशाना बनाया गया था और आपत्तिजनक बातें लिखी गई थी। जैसे ही यह पोस्ट वायरल हुई तभी यह हंगामा शुरू हो गया। हालांकि इन लोगों का आरोप है कि 2 घंटे तक यह लोग थाने के बाहर बैठे रहे और तब जाकर इन लोगों की सुनवाई हुई।
इस बीच इन लोगों ने जमकर नारेबाजी की और मुस्लिम समुदाय के आरोपी लड़कों के खिलाफ कार्रवाई की बात यह लोग कहने लग गए। हंगामा को बढ़ता देख तुरंत प्रभाव से मौके पर डीएसपी पहुंचे और उन्होंने इस समय आरोपी को पकड़ने का आश्वासन दिया और गांव में पुलिस फोर्स को भी भेज दिया। हालांकि जब तक पुलिस गांव में पहुंची तब तक आरोपी घर से फरार हो चुके थे। फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में मामला दर्ज कर आरोपी लड़कों की तलाश शुरू कर दी है और ऐसे में पुलिस इलाके के लोगों को आपस में भाईचारा कायम करने का भी कह रहे हैं जबकि पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
डीएसपी राजीव मिगलानी ने कहा कि लड़के ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाली थी, जिसके खिलाफ शिकायत देने थाने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।