ऑनलाइन कोचिंग देने पर हो रहा विचार : बेदी

punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2017 - 11:04 AM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो):अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग कल्याण राज्यमंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा है कि अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को विभिन्न प्रतियोगी व प्रवेश परीक्षाओं के लिए उपलब्ध करवाई जा रही ऑफ लाइन अार्थिक सहायता को विभाग शीघ्र ही परीक्षाओं की तैयारी के लिए ऑनलाइन कोचिंग के लिए भी सुविधा उपलब्ध करवाने पर विचार कर रहा है। बेदी ने कहा कि स्कीम के अंतर्गत उम्मीदवार ऑफ लाइन के लिए 2 बार अार्थिक सहायता का लाभ ले सकता है, बशर्ते कि उसके परिवार की वार्षिक आय अढ़ाई लाख से अधिक न हो। बेदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग का लाभ 1 जनवरी, 2016 से देने को भी स्वीकृति प्रदान की है और शीघ्र ही वित्त विभाग इसकी अधिूसचना जारी कर देगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static