हरियाणा के इस जिले में बांग्लादेशी और रोहिंग्या लोगों की पहचान हुई शुरू, जानिए वजह

punjabkesari.in Sunday, Dec 22, 2024 - 02:01 PM (IST)

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या शरणार्थियों की पहचान कर उन्हें यहां से निर्वासित करने की तैयारी चल रही है। इसके लिए पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित के दिशा निर्देश पर एक महीने के लिए जांच अभियान की शुरुआत की गई है। इस जांच अभियान का मकसद जिले में बढ़ते अपराध और नशाखोरी की तस्करी पर अंकुश लगाना है, क्योंकि बड़ी संख्या में ऐसे अवैध लोग इस तरह के काम में शामिल बताये जा रहे हैं.


थाना प्रभारी विद्यासागर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर एक महीने के लिए झुग्गी झौपड़ियों में रहे रोहिंग्या और बंगलादेशी लोगों की पहचान के लिये जांच अभियान की शुरुआत की गई है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह लोग रेवाड़ी में कहीं अवैध रूप से तो नहीं रह रहे हैं। इसके लिए यहां रहने वालों के पहचानपत्र, वोटिंग कार्ड ऒर अन्य रिहायशी कागजातों की भी बारीकी से जांच की जा रही है. जांच में किसी की अवैधता पाई जाती है तो नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी. पुलिस का ये जांच अभियान 12 दिसंबर को शुरू किया गया है और ये अगले साल 12 जनवरी तक चलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static