केंद्र में ''''सबसे पुराना राज्यमंत्री अगर कोई है तो वो मैं ही हूं   :राव इंद्रजीत

punjabkesari.in Sunday, Jul 07, 2024 - 05:10 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी):  हरियाणा के विधानसभा चुनाव को लेकर भले ही अभी तीन महीने के करीब का समय बचा हो, लेकिन सूबे अभी से चुनावी बिसात बिछनी शुरू हो गई है। हर पार्टी अपने-अपने तरीके से अपने जनाधार को मजबूत करने में लगी है।

सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करते हुए मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को ही बहुमत आने पर  आगामी सरकार का मुख्यमंत्री होने की घोषणा की है। हरियाणा में बीजेपी के मुख्यमंत्री को लेकर राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पार्टी ने यहां फैसला कर दिया है। हालांकि उनके बयानों में केंद्र कैबिनेट शामिल नहीं किए जाने का दर्द भी नजर आया। राव इंद्रजीत सिंह ने साफ कहा कि गृहमंत्री अमित शाह पहले ही कहकर गए हैं कि यहां नायब सैनी के नेतृत्व में चुनाव लड़ना है तो ये फैसला तो हो चुका है।

कैबिनेट मंत्री न बनाए जाने का मलाल ! 

नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में उन्हें कैबिनेट मंत्री न बनाए जाने के सवाल पर राव इंद्रजीत सिंह ने कहा, ''सबसे पुराना राज्यमंत्री अगर कोई है तो वो मैं ही हूं. इतिहास के अंदर देखा जाए तो बार-बार राज्यमंत्री बनने वाला मैं ही हूं और इसका रोष तो है ही''. 

हर पार्टी में होती है गुटबाजी
लोकसभा चुनाव में गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा, ''हर पार्टी में थोड़ी बहुत गुटबाजी होती है. कांग्रेस में भी गुटबाजी है, मैं वहां भी रह चुका हूं. 34 साल कांग्रेस के अंदर गुजारे हैं तो वहां भी मैं गुटबाजी का शिकार हुआ. यहां पर भी थोड़ी बहुत गुटबाजी हो रही है''।

...तो शिकायत हो जाएगी
कार्यक्रम में सभी वक्ता अंग्रेजी में बात कर रहे थे। जब राव इंद्रजीत के भाषण देने की बारी आई तो इन्होंने अंग्रेजी में बोलना शुरू किया। इसके कुछ क्षण बाद ही राव इंद्रजीत हिंदी में बोलने लगे और कहा कि अंग्रेजी में भाषण दिया तो मेरी भाजपा में शिकायत हो जाएगी। इसके बाद राव इंद्रजीत ने पूरा भाषण हिंदी में दिया।

राज बब्बर को हराकर बने केंद्रीय मंत्री
बता दें कि हरियाणा की गुरुग्राम लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह ने जीत हासिल की है। इंद्रजीत सिंह को 8 लाख 8 हजार 336 वोट मिले। कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर हरियाणा की गुड़गांव लोकसभा सीट जीतने में असफल रहे, लेकिन उन्होंने भाजपा के विजयी उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह को कड़ी टक्कर दी। हरियाणा की राजनीति में पहली बार एंट्री के बावजूद राज बब्बर को 7 लाख 33 हजार 257 वोट मिले।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static