एमएसपी की गारंटी नहीं तो वोट नहीं, गांव-गांव तक आंदोलन लेकर जाएंगे किसान

punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 08:59 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : किसान संगठनों ने रणनीति तैयार कर ली है, आंदोलन खत्म नहीं किया गया है। इस बार एमएसपी की गारंटी नहीं तो वोट नहीं देने और एमएसपी गारंटी कानून लागू करवाने के लिए गांव-गांव आंदोलन चलाया जाएगा। इसके लिए देशभर के 272 किसान संगठन एकजुट हो गए हैं। जल्द ही बड़े स्तर पर निर्णय लिए जाएंगे। इसके अलावा बर्बाद फसलों के मुआवजा सहित कई मांगों को लेकर किसान संगठन फिर से फील्ड में उतरेंगे। यह निर्णय भाकियू लोक शक्ति संगठन द्वारा दादरी में आयोजित की गई किसान महापंचायत में किसान नेताओं ने लिए।

PunjabKesari

भाकियू लोक शक्ति के प्रदेशाध्यक्ष जगबीर घसोला की अगुवाई में किसानों ने गांव इमलोटा से दादरी तक ट्रैक्टरों के साथ किसान जनजागरण यात्रा निकाली और किसान महापंचायत में राष्ट्रीय किसान नेताओं द्वारा एमएसपी गारंटी सहित कई मांगों को लेकर मंथन किया। किसान संगठनों ने राष्ट्रीय नेता सरदार वीएम सिंह की अगुवाई में एकजुट होकर एमएसपी गारंटी कानून को अधिकारिक रूप से लागू करवाने के लिए आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया। सरदार वीएम सिंह ने कहा कि अब गांव-गांव व घर-घर एमएसपी गारंटी के रूप में लागू करवाने के लिए एकजुट होंगे। देशभर के 272 किसान संगठन अब फील्ड में उतरेंगे और एमएसपी गारंटी नहीं तो वोट नहीं देने का अभियान चलाया जाएगा। किसान नेता प्रदीप हुड्‌डा ने कहा कि एमएसपी के अलावा बर्बाद फसलों के मुआवजा सहित किसानों की मांगों को लेकर किसान संगठन एकजुट हैं और फिर से फिल्ड में उतरते हुए आंदोलन किया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static