यातायात नियमों की अनदेखी, डी.सी., तहसीलदार के काटे चालान(VIDEO)

punjabkesari.in Wednesday, Feb 06, 2019 - 10:04 AM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): लघु सचिवालय में मंगलवार को यातायात नियमों की अनदेखी करने पर किसी को भी नहीं बख्शा गया। डी.सी. से लेकर तहसीलदार, वकील, इंस्पैक्टर व पत्रकारों तक की गाडिय़ों के चालान काटे गए। एस.डी.एम. प्रशांत पंवार को इस दौरान कई अधिकारियों व प्रभावी लोगों की दबंगई का सामना भी करना पड़ा लेकिन एस.डी.एम. ने इसकी परवाह न करते हुए अभियान जारी रखा। लघु सचिवालय में 2 घंटे के अभियान में करीब 80 वाहन चालकों के चालान काटे गए। दिलचस्प बात यह है कि एस.डी.एम. प्रशांत पंवार की चालान की कार्रवाई के दौरान ही लघु सचिवालय के अंदर उपायुक्त सोनीपत की सरकारी गाड़ी का प्रवेश हुआ।
PunjabKesari
ऐसे में एस.डी.एम. प्रशांत पंवार ने उनकी गाड़ी की भी जांच की तो पाया कि कार चालक ने सीट बैल्ट नहीं लगा रखी थी। एस.डी.एम. ने डी.सी. के कार चालक का भी चालान करने में कोई गुरेज नहीं किया। इधर, एस.डी.एम. ने नायब तहसीलदार का भी सीट बैल्ट का प्रयोग न करने पर चालान काटा, हालांकि नायब तहसीलदार का कहना था कि उन्होंने अभी सीट बैल्ट उतारी है। इस पर पंवार ने कहा कि गंतव्य पर पहुंचकर ही सीट बैल्ट खोली जाती है। एस.डी.एम. ने इस दौरान पुलिस इंस्पैक्टरों के भी चालान काटे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static