रात भर मंगेतर करती रही फोन, फंदे पर लटका मिला IITian मोहित चौहान
punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 06:34 PM (IST)

गुड़गांव,(ब्यूरो): सेक्टर-17ए के एक मकान में IITian सॉफ्टवेयर इंजीनियर का शव पंखे से लटका मिला है। रात भर मंगेतर का फोन नहीं उठाया तो सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पिता को फोन कर इसकी जानकारी दी। जब परिजन मौके पर पहुंचे तो शव को पंखे से लटका पाया। सूचना मिलते ही सेक्टर-18 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आज पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सज्जन की मानें तो प्रारंभिक जांच के दौरान पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं, परिजनों ने भी इस मामले में किसी भी प्रकार की कार्रवाई से इंकार कर दिया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, जाटौली के रहने वाले मोहित चौहान सेक्टर-17ए में रहकर गुड़गांव की एक कंपनी में नौकरी कर रहे थे। सोमवार रात को उनकी मंगेतर उन्हें लगातार कॉल कर रही थी, लेकिन वह फोन नहीं उठा रहे थे। इस पर उन्होंने मोहित के पिता को कॉल कर बताया कि वह 50 से भी ज्यादा बार मोहित को फोन कर चुकी है, लेकिन उसका फोन नहीं उठा रहा है। उन्हें घबराहट हो रही है। ऐसे में मोहित के पिता संजय चौहान व अन्य परिजन गुड़गांव पहुंच गए और उसके किराए के मकान में पहुंचे। यहां कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। इस पर उन्होंने मोहित को फोन किया तो उसके फोन की घंटी की आवाज उन्हें कमरे के अंदर से सुनाई दी। इस उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजे की जांच की तो कमरे के पिछली साइड का दरवाजा खुला मिला। पुलिस ने जब कमरे में प्रवेश किया तो मोहित का शव पंखे से लटका मिला।
पुलिस की मानें तो चद्दर से मोहित ने फंदा लगाया हुआ था। शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने जब मोहित का मोबाइल देखा तो उसमें 50 से भी ज्यादा मिसकॉल थी। पुलिस ने मोबाइल और कमरे में मिले लैपटॉप को कब्जे में ले लिया है। वहीं, मोहित के भाई रोहित व पिता संजय चौहान ने बताया कि मोहित ने 2017 में जेईई मेन्स में 47वीं रैंक हांसिल की थी। इसके बाद जेईई एडवांस की परीक्षा पास करने के बाद इंदोर में आईआईटी में एडमिशन लिया। साल 2021 में उसने इंदौर से बीटैक किया। इसके बाद उसने कई कंपनियों में नौकरी की और फिलहाल वह बेंगलुरु की एक एमएनसी एलन डिजिटल में नौकरी कर रहा था। 26 जून को उसकी सगाई हुई थी और वह शादी की तैयारियों में लगे हुए थे। 2 नवंबर को उसकी शादी होनी थी जिसको लेकर उसकी परिजनों से भी लगातार बात चल रही थी। उन्होंने बताया कि सोमवार को भी मोहित की अपने भाई से बात हुई, लेकिन ऐसा कुछ नहीं लगा कि वह किसी तनाव में हो या उसे किसी तरह की परेशानी हो।
भाई से एक दिन पहले फोन पर बात हुई थी सोमवार को दोपहर 1 बजे से 2 बजे के बीच छोटे भाई रोहित के साथ कॉल पर बातचीत हुई थी। उसके बाद से कोई कॉन्टैक्ट नहीं हुआ। हालांकि मंगेतर की तरफ से परिजनों को बताया कि सोमवार शाम से ही मोहित उसका कॉल नहीं उठा रहा है। मोहित की करीब डेढ़ महीने पहले सगाई हुई थी। परिवार उसकी शादी की तैयारियों में लगा था। अचानक उठाया गया यह कदम उनके लिए सदमे से कम नहीं है।