NGT की रोक के बावजूद अरावली की रायसीना पर किए जा रहे अवैध निर्माण, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2023 - 03:33 PM (IST)

सोहना (सतीश) : NGT द्वारा अरावली की पहाड़ी पर खनन व निर्माण पर रोक लगा दी गई है। इसके बावजूद भी अरावली की पहाड़ी पर धड़ल्ले से अवैध खनन करके फार्म हाउसों का निर्माण किया जा रहा है। इस अवैध खनन पर न ही वन विभाग के अधिकारी ध्यान दे रहे हैं, न ही पर्यारण विभाग के अधिकारी। वहीं सोहना नगर परिषद समय समय पर औपचारिकता के लिए उन फॉर्महाउसों पर कार्रवाई करता है, जिनकी नगर परिषद के अधिकारियों से नहीं बनती।
नगर परिषद द्वारा पिछली बार 33 फार्म हाउसों को तोड़ने के लिए जेई द्वारा लिस्ट तैयार करके अधिकारियों को दी गई थी। लेकिन उनमें से मात्र चार फार्म हाउस तोड़े गए। वहीं उसके बाद नियमों को ताक पर रख कर बनाए गए सिर्फ आठ दस फार्म हाउसों को तोड़ा गया और अब अधिकारी बोल रहे हैं कि तोड़ फोड़ की प्रक्रिया पूरी हो गई। वहीं जेई द्वारा कुल 33 अवैध फार्महाउस चिन्हित किए गए थे, लेकिन तोड़े सिर्फ 13 गए। जिससे नगर परिषद की कार्यशैली पर सवाल उठता है कि 20 फार्महाउस कैसे वैध हो गए। अब इसे नगर परिषद के अधिकारियों की फार्म हाउस मालिकों के साथ मिली भगत कहे या फिर अधिकारियों पर राजनैतिक दबाब इसका जबाब तो नगर परिषद के अधिकारी ही दे सकेंगे।
अरावली की रायसीना पर नगर परिषद दस्ता द्वारा तोड़े गए एक फार्म हाउस की दीवार को अवैध खनन करके उसको दोबारा से बनाया जा रहा है। जबकि करीब एक सप्ताह नगर परिषद द्वारा आधा दर्जन से अधिक फार्म हाउसों में तोड़ फोड़ की गई थी। नगर परिषद के एक्सईएन विकी कुमार का कहना है कि अवैध निर्माण करने वालो पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। लेकिन शायद नगर परिषद के अधिकारियों को यह जानकारी नहीं है। उनके अपने नगर पार्षदों के इसारे पर अरावली में अवैध निर्माण किया जा रहा है।
वहीं बता दें कि रायसीना अरावली की पहाड़ी पर करीब ढाई सौ फार्म हाउस अवैध रूप से बने हुए हैं। जिनकी संख्या बढ़ती जा रही है। इन फार्म हाउसों में से करीब तीन दर्जन फार्म हाउसों पर कमर्शियल एक्टिविटी की जाती है। यहां रेव पार्टियों में विभिन्न प्रकार के नशीले पदार्थ परोसे जाते हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)