अवैध शराब अहातों पर छापेमारी, 2 को किया सील

punjabkesari.in Thursday, May 30, 2019 - 02:21 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश)- फतेहाबाद में सरकार की आंखों में धूल झोंक कर बिना परमिशन के चलाए जा रहे अवैध शराब अहातों पर बीती रात जिला आबकारी एवं कराधान विभाग और सिटी थाना पुलिस की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने दो अवैध अहातों को सील किया।

पूरी कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए जिला आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारी वीके शास्त्री ने बताया कि शहर में कोई भी अहाता सरकार की तरफ से मंजूरशुदा नहीं है और जानकारी मिली थी कि कई जगहों पर सरकार के मंजरशुदा अहातों के बोर्ड लगाकर फर्जी ढंग से अवैध रूप से अहाते चलाए जा रहे हैं। इस पर विभाग की टीम ने पुलिस टीम के साथ मिलकर शहर में छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान दो अहाते सील किए गए। डीटीसी ने बताया कि सील किए गए अवैध अहातो पर 50000 का जुर्माना किया जाएगा और अगर फिर भी यह अहाते दोबारा अवैध रूप से खोले जाते हैं तो इनके संचालकों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। वहीं सिटी थाना के एसएचओ सुरेंद्र कंबोज ने बताया कि सरकार को राजस्व नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी अहाते को शहर में नहीं चलने दिया जाएगा। पुलिस द्वारा ऐसे लोगों के खिलाफ पूरी सख्ती बरती जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static